
श्रीगंगानगर । युवक कांग्रेस के श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमान मील ने कहा है कि कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए एक सप्ताह के अन्दर पंचायत, विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाई जायेगी। इस बैठक में युवक कांग्रेस को सक्रिय करने की भूमिका पर रूपरेखा तय की जायेगी। हनुमानगढ़ में आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री मील ने बताया कि लोकसभा युवक कांग्रेस की प्रत्येक माह में बैठकें की जायेगी। बैठकों में होने वाले कार्यों की समीक्षा की जायेगी। श्री मील ने बताया कि हनुमानगढ़, संगरिया, पीलीबंगा, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, विजयनगर, पदमपुर इत्यादि क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर युवक कांगे्रस को मजबूत बनाने और संगठन को सक्रिय किये जाने के सार्थक प्रयास किये जायेंगे। प्रैस वार्ता हनुमानगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, संगरिया के प्रतिनिधि कुलदीप, ओबीसी प्रकोष्ठ विधानसभा महासचिव अमित कासनियां, कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक मनोज सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष हनुमान मील के हनुमानगढ़ पहुंचने पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हनुमान मील का गर्मजोशी से स्वागत कर युवक कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment