Search This Blog

Tuesday, September 21, 2010

आम आदमी भयक्रांत और हतोत्साहित है: अर्जुन मेघवाल


सूरतगढ़ । बीकानेर के सांसद व भाजपा के श्रीगंगानगर जिला प्रभारी अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि आज पूरा देश महंगाई की मार से कराह रहा है और सरकार कॉमनवेल्थ खेलों में भ्रष्टाचार कर चांदी कूट रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार का व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रहा और यही कारण है कि देश का आम आदमी भयक्रांत और हतोत्साहित है। सांसद मेघवाल यहां व्यापार मण्डल सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महंगाई और अनाज सडऩे के मुद्दों को लेकर भाजपा ने 18 से 24 सितम्बर तक जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। इस कार्यक्रम के दौरान आम लोगों से इन दो मुद्दों के अलावा स्थानीय मुद्दों पर भी संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। महंगाई के मुद्दे पर भाजपा की क्या सकारात्मक भूमिका रही है? इस सवाल के जवाब में सांसद मेघवाल ने कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष में है। नीति निर्धारण का कार्य सत्ता पक्ष का होता है। इस मामले में उन्होंने विपक्ष का धर्म निभाते हुए सरकार के कान खींचे हैं, जिसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे। सांसद मेघवाल ने कहा कि देश के गोदामों में 58 हजार मैट्रिक टन अनाज सरकार की लापरवाही के कारण सड़ गया। सर्वाेच्च न्यायालय ने जब इस अनाज को गरीबों में मुफ्त बांटने के निर्देश दिए तो सरकार इन निर्देशों को सलाह मानने लगी। उन्होंने कहा कि कॉमन वेल्थ खेलों पर 11 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की बात थी जो अब तक बढ़ते-बढ़ते 35 हजार करोड़ हो चुके हैं। सांसद ने कहा कि यह राशि एक लाख करोड़ तक पहुंच जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। क्योंकि इस राशि से पूरा सरकारी तंत्र अपनी जेबें भरेगा। संसद में सर्वाधिक उपस्थिति का रिकार्ड बनाने के मुद्दे पर चर्चा करते हुए सांसद मेघवाल ने कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर संसद में भेजा है। ऐसे में उनका भी दायित्व बनता है कि वे जनता के विश्वास पर खरा उतरे। उन्होंने कहा कि संसद के चलते वे कभी दिल्ली से बाहर नहीं रहे और बिना संसद के वे कभी अपने क्षेत्र से बाहर नहीं रहे। बीकानेर में सांसद सेवा केन्द्र खोलने के सवाल पर सांसद ने कहा कि इसके काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं। अब शीघ्र ही इसे तहसील मुख्यालयों पर खोलने की कवायद शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता किसी भी समय उनसे मिल सके ऐसा सम्भव नहीं है। इस सेवा केन्द्र में 24 घंटे एक कर्मचारी उपस्थित रहता है तथा सेवा केन्द्र में पहुंचने वाले पीडि़त व्यक्ति की बात कम्प्यूटर में फीड कर उसे यथाशीघ्र उन तक पहुंचा देता है।

No comments:

Post a Comment