Search This Blog

Wednesday, September 22, 2010

महाविद्यालय अगले सत्र में क्रमोन्नत : विधायक मील


सूरतगढ़ । विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र राजकीय महाविद्यालय अगले सत्र से स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा। यह आश्वासन उच्च शिक्षा मंत्री जितेन्द्र सिंह ने विधायक गंगाजल मील को दिया। विधायक मील ने जयपुर में मंगलवार को जयपुर में उच्च शिक्षा मंत्री जितेन्द्र सिंह से मुलाकात कर स्थानीय राजकीय महाविद्यालय को क्रमोन्नत करने व व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने सहित महाविद्यालय की विभिन्न मांगें पूरी करने का आग्रह किया। शिक्षा मंत्री ने अगले सत्र से महाविद्यालय को क्रमोन्नत कर इसमें संस्कृत विषय शुरू करने का आश्वासन दिया। उच्च शिक्षा मंत्री को दिए पत्र में विधायक ने महाविद्यालय को क्रमोन्नत करने के अलावा पूर्व में सरकार द्वारा घोषित संस्कृत विषय शुरू करने, कला वर्ग में अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, इतिहास व विज्ञान वर्ग में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने, विज्ञान व कला वर्ग के लिए छ: नये कमरे बनाने, भौतिक सत्यापन के अभाव में बंद पड़े कन्या छात्रावास को शुरू करवाने, महाविद्यालय में स्वपोषित योजनान्तर्गत चल रहे बीसीए व भूगोल विषयों को सरकारी स्तर पर शुरू करने व जनसहभागी योजना के तहत महाविद्यालय में सेमिनार हॉल का निर्माण करवाने की मांग शिक्षा मंत्री से की। उच्च शिक्षा मंत्री ने विधायक गंगाजल मील को आश्वस्त किया कि क्रमोन्नत व संस्कृत विषय अगले वर्ष से शुरू कर दिए जाएंगे। कन्या छात्रावास का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को निर्देश दे दिए। इसके अलावा अन्य मांगें शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

No comments:

Post a Comment