Search This Blog

Saturday, September 18, 2010

क्षेत्र की प्रथम न्यूज मैग्जीन सीमावर्ती का विमोचन


सहकार की भावना ही दिलाएगी सफलता : डीएसपी

श्रीगंगानगर। डीएसपी हरिराम गहलोत ने कहा कि आज के समय में सफलता प्राप्त करने की एकमात्र नीति सहकार की भावना है। एक सबके लिए और सब एक के लिए की नीति पर चलकर ही उन्नति प्राप्त की जा सकती है। डीएसपी गहलोत क्षेत्र की प्रथम न्यूज मैग्जीन 'सीमावर्ती के विमोचन समारोह में उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें पहले अपने अंदर झांककर अपनी कमियां दूर करनी चाहिए और उसके बाद ही दूसरों को उपदेश देना चाहिए। दैनिक 'लोकसम्मत के सम्पादक शिव स्वामी ने सीमावर्ती अखबार के संस्थापक-सम्पादक स्व. प्रदूमन कुमार भाटिया की निर्भिक पत्रकारिता का उल्लेख करते हुए उनके युवा पुत्र संजीव भाटिया से उनके ही नक्शे कदम पर चलने की उम्मीद जताई। दैनिक हांसल के सम्पादक अशोक चुघ ने कहा कि मंझे हुए पत्रकारों के लिए पत्रकारिता जैसा दुरूह कार्य भी खेल के समान ही आसान होता है। वरिष्ठ कांगे्रसी नेता सुदर्शन मल्होत्रा ने पत्रकारिता के सामाजिक मूल्यों तथा आदर्शों का हवाला देते हुए पत्रकारों से सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की अपील की। सदर पुलिस थाना प्रभारी नंदलाल सैनी ने समाज के प्रत्येक वर्ग की मनोदशा का मूल्यांकन करते हुए अंतर्मन से निर्णय लेने की बात कही। मंचासीन अतिथियों ने मैग्जीन 'सीमावर्ती के प्रथम अंक का विमोचन किया। मैग्जीन के प्रधान सम्पादक संजीव भाटिया ने 'सीमावर्ती के प्रकाशन के उद्देश्यों तथा आवश्यकता बताते हुए पत्रकारिता के अनुभव श्रोताओं से सांझा किए। कार्यक्रम में नगर परिषद के चेयरमैन जगदीश जांदू, उद्योगपति व समाजसेवी विजय गोयल, ओबीसी के मुख्य प्रबंधक विनोद गुप्ता, वैश्य आभा के सम्पादक महेश गुप्ता, प्रताप केसरी के संपादक अमित नागपाल सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य एवं पत्र-पत्रिकाओं से जुड़े लोगों ने शिरकत की।

No comments:

Post a Comment