Search This Blog

Monday, September 27, 2010

"हम आर्थिक एवं वैचारिक रूप से आज भी गुलाम"


भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत सूरतगढ़ पहुंचे योग गुरु

सूरतगढ़ । बाबा रामदेव ने कहा कि हम भौगोलिक रूप से भले ही आजाद हो गए हैं, लेकिन आर्थिक एवं वैचारिक रूप से आज भी गुलाम बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले एकमात्र विदेशी कम्पनी ईस्ट इण्डिया ही थी जबकि आज करीब 300 मल्टी नेशनल कम्पनियां देश को लूटने में लगी हुई है। वहीं देश के अरबों रुपये विदेशी बैंकों में जमा है, जिसे भारत में लाने की आवश्यकता है। बीसीयों प्रकार के टैक्स लगाकर लोगों को बेईमान बनाया जा रहा है। भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत सूरतगढ़ पहुंचे योग गुरु ने अनाज मण्डी में रविवार देर शाम आयोजित हजारों लोगों की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रेष्ठ राष्टïर का निर्माण करना इस यात्रा का एकमात्र ध्येय है। भारत स्वाभिमान यात्रा के जनक व योग गुरु बाबा रामदेव ने राजयोग से राजरोग मिटाने का आह्वïान करते हुए कहा है कि पहले योग से देह के रोग मिटाए हैं, अब राजयोग से सत्ता में पनपे भ्रष्ट तंत्र को समाप्त करने का बीड़ा लोगों के सहयोग से उठाया है।
योग गुरु ने कहा कि आज जहां भ्रष्टïचार देश को खोखला कर रहा है वहीं मल्टीनेशनल कम्पनियां देशवासियों को लूटने में लगी हुई है। भारतीय भाषाओं को उच्च शिक्षा में अधिकार देने की जोरदार वकालत करते हुए योग गुरु ने कहा कि आज भी अंग्रेजी भाषा को महत्व दिया जा रहा है। जिस दिन भारतीय भाषाओं को उच्च शिक्षाओं में महत्व मिल जाएगा, उस दिन गरीब व किसान का बेटा भी आईएएस, इंजीनियर आदि होगा। योग गुरु ने कहा कि लोगतंत्र आज खतरे में है। विभिन्न षड्ïयंत्रों से घिरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर इसे सुधारा नहीं गया तो लोकतंत्र लुट जाएगा साथ ही षड्यंत्र का शिकार हो जाएगा। उन्होंने अफसोस जताया कि आज देश में समलैंगिकता, गौ हत्या, घर के सामने शराब की दुकान को कानूनी मान्यता दी जा रही है, जो किसी भी स्थिति से सही नहीं है। उपस्थित लोगों को बाबा रामदेव ने स्वदेशी अपनाने व नशा नहीं करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम ऋषि पुत्र हैं और ऋषि पुत्र कहीं शीशी (शराब) पुत्र न बन जाएं, इसके लिए हमें सचेत व संकल्पित रहना होगा। उन्होंने कहा कि सभी धर्मग्रन्थों में नशे को निषेध माना गया है। नशा सिर्फ और सिर्फ नाश का मार्ग है। नशे ने कभी किसी का भला नहीं किया। योग ऋषि ने अपना चैनल योग के साथ सेट करने का आह्वïन करते हुए कहा कि धर्म संस्कृति, सत्य, सेवा, भगवान, सभ्यता आदि के साथ जुड़ोगे तो कभी पतन नहीं होगा। नियमित योग का आह्वïन करते हुए उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम समुदाय ने भी योग करने का फतवा जारी कर दिया है। योग से आत्मा व केन्द्र स्वयं के अस्तित्व से जुड़ जाता है और जब आदमी स्वयं में खो जाता है तो वह धोखा नहीं करता है। बाबा रामदेव ने कहा कि जिस सुबह भारत जाग जाएगा उस दिन सम्पूर्ण राष्ट का कायापलट हो जाएगा और भारतीय निरोग हो जाएंगे, उस दिन चिकित्सकों की लूट खसौट भी समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को भी बोलना पड़ा है कि निजी चिकित्सालयों में मरीजों से लूट-खसौट हो रही है। योग ऋषि ने कहा कि महंगी चिकित्सकीय जांच व दवाइयों से बीमारी समाप्त नहीं होगी, लेकिन योग, ध्यान, प्राणायाम व व्यायाम से बीमारी जड़ से नष्टï हो जाती है। योग ऋषि बाबा रामदेव ने स्वयं के चुनाव लडऩे की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे किसी प्रकार का कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत स्वाभिमान यात्रा सिर्फ लोगों को जगाने के उद्देश्य से की जा रही है, न कि किसी राजनैतिक उद्देश्य को लेकर। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव लडऩे का उद्देश्य सिंहासन प्राप्त करना है। जबकि संत का सिंहासन सबसे बड़ा होता है। योग ऋषि ने कहा कि श्रद्धा व विश्वास के साथ श्रेष्ठ राष्ट का निर्माण करना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज 100 करोड़ लोगों का विश्वास व श्रद्धा उनके साथ है इसलिए उन्हें अन्य किसी पद की लालसा ही नहीं है। अपने निर्धारित समय से करीब सवा दो घंटे देरी से बाबा रामदेव शाम 6.15 बजे जब मंच पर पहुंचे तो हजारों की भीड़ ने गगनभेदी जयघोष के साथ योग गुरु बाबा रामदेव का अभिनन्दन किया। करीब एक घंटे की सभा के दौरान बाबा रामदेव ने लगभग आधे घंटे तक विभिन्न योग क्रियाएं भी उपस्थित जनों को करवाई। उनका तेज गति से हिलता पेट देखकर सभी रौमांचित हो गए। सनातन धर्म की तरफ से प्रेम मुनि जी महाराज, सिख धर्म की तरफ से हरप्रीत चावला, मुस्लिम समुदाय की तरफ से शहर काजी गुलाम कादिर व ईसाई धर्म की तरफ से डी.आर. थॉमस ने योग ऋषि का अभिनन्दन किया। इसके अलावा विधायक गंगाजल मील, नगरपालिका अध्यक्ष इंजी. बनवारी मेघवाल, अतिरिक्त कलेक्टर एस.के. बुडानिया, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीपक भाटिया, पूर्व मंत्री रामप्रताप कासनिया, उप समिति के अध्यक्ष प्रभुदान गेधर, जसवीर सिंह, भैरूदान ठाकरानी, महिला समिति की अध्यक्ष उर्मिला शर्मा, बिमला शर्मा, अनुराधा गुप्ता आदि ने माला पहनाकर बाबा का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment